Allahabad High Court Bar Association Goes Fully Online for Legal Services पूरी तरह ऑनलाइन हुआ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAllahabad High Court Bar Association Goes Fully Online for Legal Services

पूरी तरह ऑनलाइन हुआ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन

Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने अपने कार्यालय को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। इससे अधिवक्ताओं और वादकारियों को सुविधाएँ मिलेंगी। सदस्य अब अपनी प्रोफाइल ऑनलाइन बना सकते हैं और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 2 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
पूरी तरह ऑनलाइन हुआ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन

प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यालय अब पूरी तरीके से ऑनलाइन मोड में आ गया है। इससे अधिवक्ता सदस्यों और वादकारियों को काफी राहत मिलेगी। शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी और कार्यकारिणी के सदस्यों ने कार्यालय को पूरी तरीके से ऑनलाइन किए जाने और इसकी सेवाएं उपलब्ध होने की की घोषणा की। बार एसोसिएशन का कामकाज ऑनलाइन होने से अब किसी भी काम के लिए वकीलों या वादकारियों को लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया की अधिवक्ता सदस्य को सबसे पहले हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट www.hcbaald.in पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाना होगा।

मोबाइल नंबर और ओटीपी डालने पर उस सदस्य की प्रोफाइल खुल जाएगी। इसके बाद सदस्य अपनी प्रोफाइल में कोई भी संशोधन स्वयं कर सकेंगे, अधिवक्ता निधि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे तथा अपने बैंक अकाउंट का वेरिफिकेशन या संशोधन भी कर सकेंगे। वेबसाइट पर सभी सदस्यों की डायरेक्टरी उपलब्ध है जिसे देखा जा सकता है और डाउनलोड किए जाने की भी सुविधा है । इसी के साथ फोटो आइडेंटिफिकेशन के लिए वादकारियों को लंबी कतार नहीं लगानी पड़ेगी, वह खुद या अपने वकील के माध्यम से मोबाइल से ही ऑनलाइन पेमेंट करके रसीद प्राप्त कर सकेंगे। जिसे दिखा कर फ़ोटो खिंचवा सकेंगे। बार एसोसिएशन की सदस्यता के लिए भी किसी को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है। इसी प्रकार से चिकित्सकीय सहायता के लिए अधिवक्ता अपने प्रोफाइल में स्वयं संशोधन कर सकेंगे। अनिल तिवारी ने बताया कि जल्द ही बार एसोसिएशन की आय व्यय का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन कर दिया जाएगा जिससे कि एसोसिएशन के कामकाज में पारदर्शिता आएगी। अनिल तिवारी ने वकीलों और वादकारियों से अपील की है कि वह फोटो आइडेंटिफिकेशन और अन्य कार्यों के लिए भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें ताकि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।