केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री चारधाम के बाद आदि कैलास मंदिर के कपाट खुले, पीएम मोदी ने भी किए थे दर्शन; VIDEO
आदि कैलास मंदिर में कपाट खुलते ही भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के जय के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। कड़ाके की ठंड के बीच भगवान भोले नाथ के दर्शनों को आए कई श्रद्धालुओं ने पार्वती सरोवर में पवित्र स्नान किया।

उत्तराखंड में केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री चारधाम यात्रा के बाद अब आदि कैलास मंदिद के कपाट भी दर्शनार्थ खुल गए हैं। बम-बम भोले के जयकारे के साथ विधिवित इस साल की आदि कैलास यात्रा शुरू हो गई है। विदित हो कि पीएम मोदी (PM Modi)ने 2023 में दर्शन किए थे।
पार्वती सरोवर के समीप स्थित शिव मंदिर के कपाट रं संस्कृति की मान्यता के अनुसार विधि विधान से खोले गए। इस दौरान बाबा भोलेनाथ कते दर्शनों को गए भक्तों ने जोरदार जयकारे लगाए।
शुक्रवार को प्रात: काल पूजा अर्चना के साथ भगवान भोले नाथ के मंदिर के कपाट खोले गए। इसके बाद शिव लिंग में जलाभिषेक किया गया।इस दौरान महाआरती में देश के कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया व पूजा अर्चना की।
मंदिर में कपाट खुलते ही भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के जय के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। कड़ाके की ठंड के बीच भगवान भोले नाथ के दर्शनों को आए कई श्रद्धालुओं ने पार्वती सरोवर में पवित्र स्नान किया।
इसके बाद शिव मंदिर पहुंचकर भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की। आदि कैलास के दर्शनों के लिए यहां करीब सैकड़ों की संख्या में लोगों के पहुंचने से पूरे क्षेत्र मे रौनक बढ़ गई है। इस दौरान डॉ. चन्द्रशेखर जोशी, गीता जोशी, डॉ. कविता जोशी, खीमराज सिंह सहित भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व पर्यटक मौजूद रहे।
पारम्परिक वेशभूषा में पहुंचे पुजारी लामा ने कपाट खोले
धारचूला। आदि कैलास मंदिर के कपाट खोलने के लिए कुटी के ग्रमाीण कई दिन से तैयारी में जुटे थे। शुक्रवार को लामा मंदिर के पुजारी पारम्परिक वेशभूषा में मंदिर परिसर पहुंचे। ग्राम कुटी के लामा (पुजारी ) गोकर्ण सिंह कुटियाल, रमेश सिंह कुटियाल, चैत सिंह कुटियाल,गोपाल सिंह कुटियाल,वीरेंद्र सिंह कुटियाल और हरीश सिंह कुटियाल ने अपने पारम्परिक वेशभूषा में रं समुदाय के रीतिरिवाज के अनुसार दिया बत्ती और धजा (सफेद कपड़ा) और सयरजे (चावल के दाने) से भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना की।
यात्रा की शुरुआत में मौसम का खलल
आदि कैलास यात्रा की शुरूआत में मौसम की बाधा यात्रियों के साहस की परीक्षा ले रहा है। कई यात्री इन दिनों रोज हो रही बारिश व ओलावृष्टि को देखते हुए यात्रा स्थगित कर रहे हैं।दो दिन से लगातार सीमांत में मौसम के खराब रहने से यात्री अभी अपेक्षा से कम यहां पहुंच रहे हैं।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 7 मई तक हल्की बारिश व ओलावृष्टि के आसार बने रहेंगे। मौसम को देखते हुए आदि कैलास मार्ग में जाने वाले कई यात्री अब अपने पूर्व कार्यक्रम को रद्द कर आगे की यात्रा का प्लान कर रहे हैं।
उम्मीद की जा रही है कि मई दूसरे सप्ताह से आदि कैलास यात्रा रफ्तार पकड़ेगी। आदि कैलास यात्रा को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई है।वहां अस्थाई अस्पताल शुरू करने के साथ ही यात्रा मार्ग में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।
एसडीएम मंजीत सिंह पहले ही यात्रियों से मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर यात्रा का प्लान बनाने की अपील कर चुके हैं।उन्होंने कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए हर संभव प्रयास किए गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।