आतंकवाद के खिलाफ मुस्लिम युवाओं ने किया प्रदर्शन
Basti News - बस्ती। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में ईदगाह कमेटी नरहरिया

बस्ती। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में ईदगाह कमेटी नरहरिया और पुरानी बस्ती के मुस्लिम नौजवानों ने पाक प्रायोजित आतंकवाद के विरोध में जुलूस निकाला। आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। पुरानी बस्ती के करुआ बाबा चौक स्थित सुंदर सिनेमा हॉल से जलूस निकाला गया जो मंगल बाजार होते हुए चिकवा टोला मस्जिद पहुंचा। यहां पर मगरिब की नमाज़ अदा की गई। नमाज के बाद देश के सुरक्षा बलों की कामयाबी के लिए दुआ की गई। नमाज़ के बाद चिकवा टोला से कैंडिल मार्च निकाला गया जो दक्षिण दरवाजा चौक पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
कमेटी के अध्यक्ष इमरान अली ने सरकार से मांग किया कि आतंकवादियों को उनकी कायराना हरकत के लिए मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। जहां भी उनके ठिकाने हों वहां घुसकर उन्हें सबक सिखाया जाए जिससे आतंकी हमारे इस तरह की हरकत करने से पहले हजार बार सोंचे। सचिव जनाब अली ने बिना देर किए बदला लेने की मांग किया। कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो हर मुसलमान देश के लिए सर कटाने को तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।