कलक्ट्रेट के अभिलेखों को आग से बचाने का होगा ऑडिट
Prayagraj News - प्रयागराज में, एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने अभिलेखों को आग से बचाने के लिए फायर सेफ्टी, इलेक्ट्रिक सेफ्टी और लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है। पिछले दिनों शिक्षा निदेशालय में आग लगने से कई फाइलें जल गई...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट के अभिलेखों को आग से बचाने के लिए ऑडिट होगा। इसके लिए एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने फायर सेफ्टी, इलेक्ट्रिक सेफ्टी और लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि ऑडिट कर बताएं कि अभिलेख बचाने के लिए क्या-क्या कदम उठाने होंगे। साथ ही जरूरी सहयोग दें। पिछले दिनों शिक्षा निदेशालय में आग लगने से तमाम फाइलें राख हो गई थीं। पिछले साल कलक्ट्रेट के एक अनुभाग में भी आग लग गई थी। जिला प्रशासन कार्यालय में इस वक्त लाखों फाइलें तमाम अनुभागों में रखी हैं। यहां पर कुछ कक्षों को तो नया बनाया गया है, जबकि तमाम अनुभागों में आज भी सालों पहले की वायरिंग हुई है।
इसे बदला तक नहीं गया है। ऐसे में शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है और आग लगने की घटना भी हो सकती है। इस ऑडिट रिपोर्ट में यह बताया जाएगा कि कितने बोर्ड बदलने हैं, कितनी जगह एमसीवी लगाई जानी हैं, किन-किन अनुभागों में वायरिंग को पूरी तरह से बदलने का काम करना है। फाइलों के रखरखाव के लिए अनुभागों में क्या उचित कदम उठाने हैं। एडीएम सिटी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।