Bhutan Bar Council Vice President Visits UP Bar Council to Discuss Legal Framework and Advocate Welfare Programs भूटान बार काउंसिल के उपाध्यक्ष ने जानी अधिवक्ता हितकारी योजनाएं , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBhutan Bar Council Vice President Visits UP Bar Council to Discuss Legal Framework and Advocate Welfare Programs

भूटान बार काउंसिल के उपाध्यक्ष ने जानी अधिवक्ता हितकारी योजनाएं

Prayagraj News - प्रयागराज में, बार काउंसिल ऑफ भूटान के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति रिनजिन पेंजोर और प्रिंसिपल सेक्रेटरी शेयरिंग धेन्डुप ने यूपी बार कौंसिल की कार्यप्रणाली और अधिवक्ता हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 7 March 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
भूटान बार काउंसिल के उपाध्यक्ष ने जानी अधिवक्ता हितकारी योजनाएं

प्रयागराज, विधि संवाददाता। बार काउंसिल ऑफ भूटान के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति रिनजिन पेंजोर और प्रिंसिपल सेक्रेटरी, उपाध्यक्ष शेयरिंग धेन्डुप ने शुक्रवार को यूपी बार कौंसिल की कार्यप्रणाली और अधिवक्ता हितकारी योजनाएं जानी। साथ ही अपने यहां की कार्यप्रणाली व गठन की जानकारी दी।

यहां बार कौंसिल भवन पहुंचे सर्वोच्च न्यायालय भूटान के न्यायाधीश रहे बार काउंसिल ऑफ भूटान के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति रिनजिन पेंजोर ने बार काउंसिल के गठन और उसकी कार्यप्रणाली से यूपी बार कौंसिल के पदाधिकारियों व सदस्यों को अवगत कराया और बार कौंसिल सदस्य व पूर्व अध्यक्ष इमरान माबूद खान ने उन्हें यूपी बार कौंसिल की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली ओर अधिवक्ता हितकारी योजनाओं से अवगत कराया। अंत में अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रारंभ में अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़, सदस्य व पूर्व अध्यक्ष इमरान माबूद खान, अमरेन्द्र नाथ सिंह व अजय यादव ने बुके देकर व माल्यार्पण कर न्यायमूर्ति रिनजिन पेंजोर व शेयरिंग धेन्डुप का स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्र व उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और यूपी बार कौंसिल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।