BJP Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Cleanliness Drive and Diwali Celebrations मंत्री नंदी ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को कराया स्नान, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBJP Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Cleanliness Drive and Diwali Celebrations

मंत्री नंदी ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को कराया स्नान

Prayagraj News - भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता अभियान चलाया। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आंबेडकर पार्क की सफाई की और दीप जलाकर दीपोत्सव...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 April 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री नंदी ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को कराया स्नान

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नैनी इंदलपुर में आंबेडकर पार्क की सफाई की। डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को स्नान कराया और दीप जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों को सार्थक किया है। पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि आज हम सभी को प्राप्त समानता का अधिकार बाबा साहब की ही देन है। महापौर गणेश केसरवानी ने बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर कीडगंज, मधवापुर और चौक की दलित बस्ती में जनसंपर्क कर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। महानगर उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल मोदी, पार्षद मुकेश कसेरा लारा, सोनू पाठक, सुनीता चोपड़ा, अजय आनंद, मनोज मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा, आशीष द्विवेदी, बब्बन प्रजापति, अजय जायसवाल, लल्लन जायसवाल आदि रहे।

वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने हाईकोर्ट चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 134 दीपों की माला जलाकर दीप प्रज्वलित किया। महानगर के सभी 15 मंडलों में मंडल अध्यक्षों ने दीपोत्सव पर्व मनाया एवं स्वच्छता अभियान चलाया। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि सोमवार को 1216 बूथों पर जयंती मनाई जाएगी और संविधान वाचन किया जाएगा। संचालन अनुसूचित मोर्चा महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार सोनकर ने किया और धन्यवाद समापन मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने किया। संयोजक श्याम चंद्र हेला, मुरारी लाल अग्रवाल, कविता त्रिपाठी, वरुण केसरवानी रवि, विजय श्रीवास्तव, रीता सिंह, चंद्रा अहलूवालिया आदि रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।