श्रद्धा भाव के साथ मनाया श्री गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व
Prayagraj News - प्रयागराज में सिखों के नौवें गुरु श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाश पर्व श्रद्धा भाव से मनाया गया। खुल्दाबाद गुरुद्वारे में कीर्तन समागम हुआ, जिसमें भाई सतिंदर सिंह और कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया।...

प्रयागराज, संवाददाता। सिखों के नौवें गुरु श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाश पर्व शुक्रवार को श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रीगुरु सिंह सभा प्रयागराज व श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज की ओर से संयुक्त रूप से खुल्दाबाद गुरुद्वारे में सुबह सहज पाठ की समाप्ति पर कीर्तन समागम हुआ। भाई सतिंदर सिंह बड़ौदा वाले व भाई जनक सिंह व हजूरी रागी जत्था भाई गुरमुख सिंह गौतम व कॉलेज की छात्राओं ने मनोहर कीर्तन किया।
गुरुद्वारे में ‘गुरु तेग बहादुर सिमरिये घर नौ निधि आवे धाय के शबद ने उपस्थित संगत का मन मोह लिया। बच्चों ने दोपहर 12 बजे तक कीर्तन किया। सभा के मुख्य सेवादार सरदार हरजिंदर सिंह ने सभी संगतों को गुरु पर्व की बधाई दी। संगत श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेकने के लिए पहुंचती रही। इस मौके पर कालेज के अध्यक्ष कर्नल मेहता, सरदार इंद्रप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
गुरुद्वारा पक्की संगत में मुख्य सेवादार महंत ज्ञान सिंह की अगुवाई में चल रहे तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ के समापन पर कीर्तन व गुरुवाणी विचार का कार्यक्रम हुआ। हेड ग्रंथी ज्ञानी निशान सिंह ने गुरु के इतिहास पर प्रकाश डाला। भाई महिपाल सिंह गुरुद्वारा पक्की संगत वाले ने गुरुवाणी सुनाई। शाम को गुरु का लंगर लेने के लिए संगतों की कतार लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।