Challenges Faced by Disabled Individuals in Prayagraj Long Waits for Disability Certificates दिव्यांगता प्रमाणपत्र को भोर से कतार, बड़ी मुश्किल है ‘सरकार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsChallenges Faced by Disabled Individuals in Prayagraj Long Waits for Disability Certificates

दिव्यांगता प्रमाणपत्र को भोर से कतार, बड़ी मुश्किल है ‘सरकार

Prayagraj News - प्रयागराज में दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र के लिए सीएमओ कार्यालय में हर सोमवार सुबह आना पड़ता है। लेकिन यहां केवल 50 से 60 प्रमाणपत्र ही बनते हैं, जबकि 200 से 250 दिव्यांग हर हफ्ते आते हैं। यदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 30 April 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगता प्रमाणपत्र को भोर से कतार, बड़ी मुश्किल है ‘सरकार

प्रयागराज। नामचीन कवि अदम गोंडवी की कविता है कि तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है। मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है..। सच में कुछ दावे सिर्फ किताबी ही होते हैं। क्योंकि जो परेशानियों से रूबरू हो रहे होते हैं उनमें उन जिम्मेदारों का अपना कोई नहीं होता जो कतार में लगा रहता है। कारण कुछ भी हो लेकिन यदि दिव्यांगों की दिक्कतों से रूबरू होना है तो किसी सोमवार को सुबह सात बजे सीएमओ कार्यालय आइए। सीएमओ कार्यालय में हर सोमवार को दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाया जाता है। दिव्यांगता का प्रमाणपत्र बनने की प्रक्रिया तो केवल 50 से 60 लोगों की ही पूरी हो होती है, लेकिन जिले से लगभग 200 से 250 दिव्यांग सुबह ही यहां आ जाते हैं। जिसका नंबर दोपहर दो बजे तक दिव्यांग बोर्ड के सामने तक आ गया उसकी प्रक्रिया तो आगे बढ़ जाएगी, लेकिन जिसका नंबर सोमवार को नहीं आ पाया वह अगले सोमवार का इंतजार करेगा। यदि उस सोमवार को कोई सार्वजनिक अवकाश पड़ गया तो उसे फिर अगले सोमवार को आना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।