Father and Son Injured in Tractor-Trolley Accident in Basti हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFather and Son Injured in Tractor-Trolley Accident in Basti

हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल

Basti News - बस्ती में लालगंज थानाक्षेत्र के गौरा उपाध्याय गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। जटाशंकर (40) और उसके पुत्र यश (10) अपनी ससुराल से घर लौट रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 30 April 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल

बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के बस्ती-महुली मार्ग पर गौरा उपाध्याय गांव के समीन ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर थाने ले गई। मिली जानकारी के अनुसार जटाशंकर (40) पुत्र राजाराम अपने पुत्र यश (10) के साथ अपनी ससुराल लगुनही थाना मुंडेरवा से अपने गांव सेमरा आ रहे थे। गौरा उपाध्याय गांव की नहर के पुल के पास पहुंचे ही थे, कि अचानक सामने से आर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के चपेट में आ गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दोनों चोटिल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। लोगों ने दोनों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। सूचना पर 112 की पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई पर जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।