गीत, कविता और नाटक में दिखा मां का संघर्ष
Prayagraj News - प्रयागराज के सेंट पीटर्स एकेडमी में मातृ दिवस पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से माताओं के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया। बच्चों ने कविताएं सुनाई, गीत गाए और हस्तनिर्मित कार्ड तथा उपहार...
प्रयागराज। सेंट पीटर्स एकेडमी गोविंदपुर में शनिवार को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए बच्चों ने माताओं के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया। बच्चों ने मां पर कविताएं सुनाई, गीत गाए और माताओं के जीवन पर आधारित लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत कीं। छात्रों ने रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए हस्तनिर्मित कार्ड और उपहार बनाकर माताओं को भेंट किया। विद्यालय परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी में छात्रों की बनाई मां की पेंटिग्स और फोटो प्रदर्शित की गई। माताओं के लिए म्यूजिकल चेयर और अन्य खेलों का आयोजित किया गया। प्रबंधक अब्दुल रफीक ने छात्रों को अपनी माताओं का सम्मान करने और उनके बलिदानों को समझने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।