Commissioner Reviews Development Work in Prayagraj Urges Quick Resolution of Pending Loans 7800 युवाओं को दिलाना है ऋण निस्तारण आधा भी नहीं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCommissioner Reviews Development Work in Prayagraj Urges Quick Resolution of Pending Loans

7800 युवाओं को दिलाना है ऋण निस्तारण आधा भी नहीं

Prayagraj News - प्रयागराज में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 7800 युवाओं को ऋण के निस्तारण में देरी पर नाराजगी जताई। अधिकारियों को शीघ्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 29 April 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
7800 युवाओं को दिलाना है ऋण निस्तारण आधा भी नहीं

प्रयागराज। मंडल के चार जिलों की विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने योजनाओं मे लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत मंडल के जिलों में कुल 7800 युवाओं को ऋण दिया जाना है। बैंकों में दस्तावेज पहुंच गए हैं, लेकिन आधे का भी निस्तारण नहीं हो सका है। इस पर अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द निस्तारण कर अपनी रिपोर्ट दें। आईजीआरएस पर आई शिकायत के निस्तारण में प्रयागराज जिला काफी पिछड़ा है। जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि डिफाल्टर पाए जाने वाले विभागों व अफसरों से अब स्पष्टीकरण नहीं मांगा जाएगा। सीधे शासन से कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। गोशालाओं में हरा चारा अफसरों की विशेष चिंता रही। मंडलायुक्त ने सभी जिलों के सीडीओ व सीवीओ से कहा कि अभी चारा एकत्र कराएं। आने वाला दिन और गर्म होगा। एक भी जगह शिकायत आई तो बड़ी कार्रवाई के लिए जिम्मेदार अफसर तैयार रहे। मंडलायुक्त ने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए पांच वर्ष से अधिक लंबित राजस्व वादों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया।

कोर्ट वार निस्तारण का तैयार करें ब्योरा

मंडल के ऐसे अधिकारी जिनके यहां कोर्ट लगती है, सभी को निश्चित रूप से अपनी कोर्ट में बैठना होगा। अगर किसी सरकारी काम से कोई नहीं बैठ रहा है तो इसका स्पष्ट कारण बताना होगा। इसके साथ ही रिपोर्ट देनी होगी कि कितने मामले निस्तारित किए गए और कितने अगली तारीख के लिए तय किए गए हैं। जिलों के जिलाधिकारी अपने स्तर पर निस्तारण करेंगे। वरासत के मामलों का निस्तारण शीघ्रातिशीघ्र करने के लिए निर्देश दिए।

पेंशन योजनाओं का सभी को मिले लाभ

मंडलायुक्त ने जीरो पावर्टी के तहत चिह्नित अत्यधिक गरीब परिवारों को आवास, वृद्धापेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, किसान सम्मान निधि तथा राशन कार्ड से शत-प्रतिशत देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे परिवार के सदस्यों को रोजगार से भी जोड़ने के लिए कहा है। मंडलायुक्त ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चयन के स्थिति की समीक्षा करते हुए शीघ्रता से आंगनबाड़ी के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए कहा है। इस दौरान पीएम सूर्य घर योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।