Train Cancellations Cause Travel Woes for Passengers in Sant Kabir Nagar परेशान हो रहे यात्री, निजी बस से यात्रा करने की मजबूरी, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTrain Cancellations Cause Travel Woes for Passengers in Sant Kabir Nagar

परेशान हो रहे यात्री, निजी बस से यात्रा करने की मजबूरी

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में रेल यात्रियों की परेशानियों का अंत नहीं हो

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 29 April 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
परेशान हो रहे यात्री, निजी बस से यात्रा करने की मजबूरी

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में रेल यात्रियों की परेशानियों का अंत नहीं हो रहा है। ट्रेनें निरस्त होने से मजबूर यात्री अब लक्जरी बसों की सवारी करने के लिए मेंहदावल बाईपास पर बसों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही कम होती दिख रही है।

कुशीनगर, एलटीटी एक्सप्रेस को गोमती नगर से चलने के कारण बाम्बे समेत अन्य शहरों को इस ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को अब गोमती नगर या फिर लखनऊ के लिए जाना पड़ रहा है। वही गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन के निरस्त होने से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की मुसीबत खड़ी हो गई है। अब वे लोग मेंहदावल बाईपास पर लग्जरी बसों से यात्रा करने के लिए इन बसों का इंतजार कर रहे हैं। वही रोडवेज की बसों से भी लोग लखनऊ, गोरखपुर समेत अन्य शहरों को जाने के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार को रेलवे स्टेशन पर पर यात्रियों की आवाजाही कम रही। जिसका कारण रहा मेगा ब्लाक का जारी रहना। पूंछतांछ काउंटर पर यात्री संबंधित ट्रेन की जानकारी करते रहे। अधिकांश तो किसी भी ट्रेन से सफर करने की जुगत में लगे रहे। लुधियाना जाने के लिए स्टेशन परिसर में टहल रहे राम किशुन, गरीब, सुलेमान, हरंगी समेत अन्य लोगों ने बताया कि किसी तरह से हम सब लखनऊ तक पहुंच जाएं। वहां से कई ट्रेनें हैं जिससे हम सब अपने शहर को पहुंच जाएंगे। बड़ी मोबाइल न रहने के कारण संबंधित ट्रेन के निरस्त होने की जानकारी नहीं हो पाई। इससे हम सब समय से स्टेशन पर पहुंच गए थे लेकिन यहां पर पता चला कि लुधियाना जाने वाली ट्रेन का रूट ही बदल दिया गया है। इससे अब किसी भी ट्रेन से लखनऊ तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।