कुलियों ने कैबिनेट मंत्री नंदी से लगाई मदद की गुहार
Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर कुलियों और ग्राहक सुविधा केंद्र के कर्मचारियों के बीच विवाद बढ़ रहा है। कुलियों ने मंत्री नंद गोपाल नंदी को ज्ञापन सौंपकर मदद मांगी है। आरोप है कि कर्मचारी नियमों का उल्लंघन कर...

कुलियों और ग्राहक सुविधा केंद्र के कर्मचारियों के बीच चल रहा विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। कुलियों ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को ज्ञापन सौंपा और उनसे मदद की गुहार लगाई है। जांच के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। कुली शिवमंगल निषाद ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन पर कुलियों की मदद के लिए मंत्री नंदी को ज्ञापन सौंपा। उनको अवगत कराया कि प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों का सामान लाने व ले जाने के लिए सुविधा केंद्र खोला गया है, जिसके कर्मचारी नियम के खिलाफ काम करके कुलियों का हक छीनने की कोशिश कर रहे हैं। इसके चक्कर में अक्सर विवाद होता रहता है। इसी तरह कुछ दिन पहले विवाद हुआ तो ग्राहक सुविधा केंद्र के कर्मचारी जयकांत पांडेय ने विभिन्न धाराओं में कुली बिल्ला संख्या दो, 126, व 129 और 60 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कुलियों की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अब जांच के नाम पर जीआरपी प्रयागराज की ओर से परेशान किया जा रहा है। इससे कुलियों में भय का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।