कांग्रेसियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Prayagraj News - जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शहीद वीर जवानों और मारे गए निर्दोष नागरिकों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सुभाष चौराहे पर शहर अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने...
जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शहीद वीर जवानों और मारे गए निर्दोष नागरिकों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सुभाष चौराहे पर सोमवार की शाम को शहर अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी की अध्यक्षता में जुटे कांग्रेसियों ने भारतीय सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष यमुनापार अशोक पटेल, मुकुंद तिवारी, किशोर वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, सुभाष पांडेय, रघुनाथ द्विवेदी, प्रवीण सिंह भोले, सुशील मिश्रा, मोहम्मद असलम, अरविंद पांडेय, श्वेता श्रीवास्तव, जितेन्द्र नायक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।