डीएम कोर्ट में शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के पहुंचे 13 मामले
Prayagraj News - महाकुम्भ के बाद पहली बार जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की कोर्ट में 25 मामले आए। इनमें से 20 का निस्तारण हुआ, जबकि 5 मामलों की अगली तारीख तय की गई। शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के 13 मामले प्रमुख रहे। इसके...

महाकुम्भ के बाद पहली बार जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की कोर्ट लगी। कोर्ट में कुल 25 वाद आए, जिसमें से 20 का उसी दिन निस्तारण किया गया। शेष पांच मामलों में अगली तारीख सुनवाई के लिए दी गई है। सर्वाधिक 13 मामले शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के आए। सभी ने लाइसेंस जारी कराने के बाद कोई न कोई अपराध किया। पुलिस की विवेचना रिपोर्ट पहुंचने के बाद इन शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त करने का मामला आया था। शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के सर्वाधिक मामले करछना तहसील के ही हैं। 13 में यहां के कुल सात मामले हैं। जबकि सिविल लाइंस के दो मामले हैं। इस दौरान स्टांप चोरी के लगभग 40 लाख के विवाद आए। सभी पर जुर्माने सहित वसूली का आदेश जारी किया जाएगा। आबकारी विभाग ने 72 वाहनों को अवैध शराब ढोते पकड़ा गया था। सभी वाहनों को सीज किया जाएगा। इसके साथ ही गो अधिनियम के उल्लंघन के भी दो मामले आए थे। कुछ मामलों में अधिवक्ताओं ने आगे की तारीख मांगी थी, जिस पर उन्हें अगली सुनवाई पर बुलाया गया।
सड़क पर लगाया खंभा, अब मांग रहे मुआवजा
मलाक हरहर का एक मामला आया कि रास्ते पर निजी संपत्ति पर बिजली विभाग ने पोल लगा दिया। अब हटाने के लिए मुआवजा मांगा जा रहा है। जबकि लगाते वक्त कोई राशि नहीं दी थी। इस पर डीएम ने अफसर से स्पष्टीकरण मांगा। यहीं के एक मामले में चकमार्ग पर कब्जा कर पूरा गाटा ही गायब कर दिया गया है। एसडीएम को तलब कर सपष्टीकरण मांगा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।