Electronics Market Heats Up on Akshaya Tritiya with Cashback Offers and Extended Warranties इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में वारंटी के साथ कैश बैक ऑफर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsElectronics Market Heats Up on Akshaya Tritiya with Cashback Offers and Extended Warranties

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में वारंटी के साथ कैश बैक ऑफर

Prayagraj News - प्रयागराज में अक्षय तृतीया पर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में गतिविधि बढ़ गई है। व्यापारी कैश बैक ऑफर और बढ़ी हुई वारंटी के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की बिक्री कर रहे हैं। गर्मी में एसी की मांग बढ़ने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 30 April 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में वारंटी के साथ कैश बैक ऑफर

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अक्षय तृतीया पर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी गर्माहट बढ़ी है। व्यापारियों ने खास पर्व पर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों पर कैश बैक ऑफर के साथ गारंटी भी बढ़ा दी है। ऑनलाइन बाजार में जो सामान मिल रहा है, उसकी तुलना में छूट तो व्यापारी नहीं दे पा रहे हैं लेकिन बदले में तमाम लुभावने वादे कर रहे हैं।

सिविल लाइंस के केके सेल्स के मालिक वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों पर विशेष ऑफर है। कई सामानों पर कैश बैक ऑफर है। ग्राहकों के लिए खास छूट दी जा रही है। एसी और टीवी पर वारंटी का समय बढ़ा दिया गया है। वहीं लकी ट्रेडर्स के मालिक मिथिलेश सिंह ने बताया कि अक्षय तृतीया पर बाजार में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। पहले एसी स्टेटस सिंबल हुआ करता था लेकिन आज जरूरत बन गया है। गर्मी बढ़ने पर एसी की मांग बढ़ जाती है। जिन लोगों ने अभी ऐसी खरीदने की प्लानिंग की और नहीं खरीद पाये हैं, वे अक्षय तृतीया पर खरीदारी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।