Emergency Surgery Saves Life of Young Man After Severe Self-Inflicted Injury ब्लेड से अपने गले पर किया वार, डॉक्टरों ने बचाई जान, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEmergency Surgery Saves Life of Young Man After Severe Self-Inflicted Injury

ब्लेड से अपने गले पर किया वार, डॉक्टरों ने बचाई जान

Prayagraj News - शंकरगढ़ के 28 वर्षीय युवक का एसआरएन के ट्रामा सेंटर में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। युवक ने ब्लेड से अपने गले में वार किया, जिससे उसकी सांस की नली में गंभीर चोट आई। डॉक्टरों ने ट्रेकियोस्टॉमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
ब्लेड से अपने गले पर किया वार, डॉक्टरों ने बचाई जान

एसआरएन के ट्रामा सेंटर में शंकरगढ़ के 28 वर्षीय युवक का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। ब्लेड से अपने ही गले में वार कर जख्मी हो गया। ब्लेड की तेज धार से घाव सांस की नली तक पहुंच गया था। उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य व मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपातकालीन स्थिति में ट्रेकियोस्टॉमी के माध्यम से सांस की नली को नया रास्ता देकर जान बचाई गई। ट्रेकियोस्टॉमी ट्यूब का उपयोग उन रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए किया जाता है जो स्वयं सांस लेने में असमर्थ होते हैं। सांस लेने के लिए वैकल्पिक वायुमार्ग प्रदान करने के लिए 2-3 इंच लंबी ट्यूब को विंडपाइप में एक छेद (स्टोमा) में डाला जाता है। इस जटिल उपचार को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली डॉक्टरों की टीम में डॉ. संतोष सिंह, डॉ. राम सिया सिंह, डॉ. अत्रेय साहा, डॉ. अर्चित, डॉ. नितिन सिंह, डॉ. नितिन मिश्रा शामिल रहे। डॉक्टरों की निगरानी में घायल युवक का इलाज चल रहा है उसकी हालत स्थिर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।