Evaluation of 2 74 Lakh D El Ed Exam Answer Sheets to Begin Soon in Prayagraj डीएलएड सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन जल्द, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEvaluation of 2 74 Lakh D El Ed Exam Answer Sheets to Begin Soon in Prayagraj

डीएलएड सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन जल्द

Prayagraj News - प्रयागराज में डीएलएड की द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित 2,74,262 प्रशिक्षुओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्द शुरू होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव ने सभी डायट प्राचार्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 19 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
डीएलएड सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन जल्द

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। डीएलएड की द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित 2,74,262 लाख प्रशिक्षुओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्द शुरू होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि अधिकृत वाहक जिन प्रश्नपत्रों को प्राप्त कराने के लिए मांगपत्र प्रस्तुत करें उन्हीं प्रश्नपत्र को दिया जाए।

हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में औपबंधिक रूप से परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए नहीं भेजी जाएगी। ऐसे अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं सील्ड पैकेट में कार्यालय परीक्षा नियामक प्राधिकारी को अलग से भेजी जाएगी। गौरतलब है कि सेमेस्टर परीक्षाएं तीन से नौ अप्रैल तक कराई गई थी। द्वितीय सेमेस्टर में पंजीकृत 193312 प्रशिक्षुओं के लिए 66 जिलों में 463 केंद्र जबकि चतुर्थ सेमेस्टर के 80950 प्रशिक्षुओं के लिए 62 जिलों में 199 केंद्र बनाए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।