राज्य विवि : परीक्षा में 24 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए
Prayagraj News - राज्य विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं दो मई से शुरू हुई हैं। परीक्षा केंद्रों पर 24 विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए। कुल 34139 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। शिक्षक संघ ने उड़ाका दल द्वारा कक्ष...

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की वार्षिक और सम सेमेस्टर की परीक्षाएं दो मई से शुरू हैं। मंगलवार को मंडल (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) के अलग-अलग केंद्रों से 24 विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए। तीनों पालियों में 34139 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसमें 1150 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे l कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद कुमार सिंह का आरोप है कि सोमवार को विश्वविद्यालय की ओर से गठित उड़ाका दल ने कक्ष निरीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया। इससे शिक्षक कर्मचारी आक्रोशित हैं। मंगलवार को एक आकस्मिक बैठक बुलाई गई, जिसमें दुर्व्यवहार की निंदा की और विश्वविद्यालय की ओर से सेल्फ फाइनेंस अथवा अतिथि विद्वान शिक्षकों की ड्यूटी उड़ाका दल में लगाने की आलोचना की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बुधवार को महाविद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उड़ाका की अभद्रता के विरोध में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।