दवा व्यापारी ने लाइसेंसी पिस्टल से बेटे को मारी गोली
Prayagraj News - राजरूपपुर की मौसम विहार कॉलोनी में पारिवारिक विवाद के बाद दवा व्यापारी विवेक दुआ ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी, जो उसके बड़े बेटे अंश के पैर में लगी। इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया और...

राजरूपपुर की मौसम विहार कॉलोनी में शनिवार को पारिवारिक विवाद के बाद दवा व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। गोली बड़े बेटे के पैर में लगी। वह घायल हो गया। परिवार में हड़कंप मच गया। उसे धूमनगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची धूमनगंज पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में ले लिया। वहीं, लाइसेंसी पिस्टल को भी कब्जे में ले लिया। देर रात तक इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। धूमनगंज पुलिस ने बताया कि दवा व्यापारी विवेक दुआ का पारिवारिक विवाद चल रहा है। वह परिवार से अलग राजरूपपुर स्थित एक किराए के फ्लैट में छोटे बेटे के साथ रहता है। उनकी पत्नी, बड़ा बेटा और बेटी कॉलिंदीपुरम स्थित मौसम विहार कॉलोनी में रहते हैं। बताया जाता है कि शनिवार को दवा व्यवसायी की पत्नी, बेटा, बेटी व अन्य रिश्तेदारों को लेकर फ्लैट में पहुंची। वहां पर नौकरानी को घर से निकालने लगीं, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि इसी बीच दवा व्यापारी विवेक दुआ के साथ मारपीट की नौबत आ गई। परिजनों ने उसे पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। वहीं दरवाजे के पास उनका बड़ा बेटा 21 वर्षीय अंश दुआ खड़ा था। धूमनगंज पुलिस ने बताया कि विवेक दुआ ने कमरे के अंदर से लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। गोली दरवाजे को भेदती हुई उसके बेटे अंश के पैर में जा लगी। धूमनगंज थाना प्रभारी अमर नाथ राय ने बताया कि आरोपी दवा व्यापारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।