Farmer Union Leader Rakesh Tikait Addresses Violence and Governance Issues in Uttar Pradesh विपक्ष कमजोर रहेगा तो सरकारें तानाशाही करेंगी : टिकैत, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFarmer Union Leader Rakesh Tikait Addresses Violence and Governance Issues in Uttar Pradesh

विपक्ष कमजोर रहेगा तो सरकारें तानाशाही करेंगी : टिकैत

Prayagraj News - आठ अप्रैल को फतेहपुर में हुए तीन हत्याओं के बाद, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत प्रयागराज में रुके। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों पर तानाशाही का आरोप लगाया और कहा कि कानून व्यवस्था को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
विपक्ष कमजोर रहेगा तो सरकारें तानाशाही करेंगी : टिकैत

आठ अप्रैल को आपसी विवाद के दौरान फतेहपुर में हुए तीन हत्या होने के बाद उनके परिजनों से मिलने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत रविवार को कुछ देर के लिए प्रयागराज में रुके। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि केंद्र हो या उप्र, बिहार व पश्चिम बंगाल जहां भी विपक्ष कमजोर रहेगा। वहां पर सरकारें तानाशाही करेंगी। विपक्षी दल जहां भी है वे सरकारों की कमियों के खिलाफ आंदोलन मजबूती से नहीं कर पा रहा है। कानून व्यवस्था मजबूत करके किसी जघन्य अपराध में दोषियों को कड़ी सजी दिया जाना चाहिए। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद या जहां भी हिंसक घटनाएं हो रही हैं, अगर वहां डबल इंजन की सरकार होती तो कोई आगजनी नहीं होती। बिहार में भी ऐसा हो रहा है वहां पर भी विपक्ष कमजोर है। वहां का विधानसभा चुनाव किसानों के एजेंडे पर होना चाहिए। हमने कई सरकारी पार्टियों के एजेंडे के तहत किए जाने वाले सवाल को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। जिसका कोई जवाब अब नहीं देना है।

उन्होंने उप्र की कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि फतेहपुर में एक आदमी में जमीन के विवाद में हत्याएं कर दी। ऐसे मामलों में प्रशासन को समय से पहले ऐसे विवादों का समाधान करना चाहिए। किसने जमीन दबाकर रखी है उसकी पड़ताल होनी चाहिए। मृतकों के परिजनों को उप्र सरकार उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना चाहिए। वार्ता में यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, जिला सचिव शुभम तिवारी व प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप मलिक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।