सिक्स लेन पुल पूरा करने को फिर मांगी मोहलत
Prayagraj News - प्रयागराज में गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य अब दिसंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। निर्माण एजेंसी ने पहले की समय सीमा के बाद और एक वर्ष का विस्तार मांगा है। महाकुम्भ के दौरान कार्य...
प्रयागराज। गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल को पूरा होने में अभी लंबा वक्त लगेगा। पुल का निर्माण कर रही एजेंसी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखकर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए दिसंबर 2026 तक का वक्त मांगा है। इसके पहले भी फरवरी 2024 में समय सीमा समाप्त होने के बाद कार्य पूरा ना होने पर सिंगला एंड कंपनी को एक वर्ष की मोहलत दी जा चुकी थी। गंगा पर मलाक हरहर तिराहे से लाला लाजपत राय मार्ग पर स्थित त्रिपाठी चौराहे तक 9.90 किमी लंबे पुल का निर्माण कार्य फरवरी 2021 से शुरू किया गया था। इसकी लागत 1948.25 करोड़ रुपये है। पुल का निर्माण कार्य पूरा कर उसे मंत्रालय को सुपुर्द करने की समय सीमा फरवरी 2024 तक निर्धारित थी, लेकिन उस समय तक 60 फीसदी ही कार्य पूरा होने पर कंपनी ने मंत्रालय से एक वर्ष की मोहलत मांगी थी, जिसे स्वीकृति देते हुए फरवरी 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था।
महाकुम्भ की अवधि में जनवरी व फरवरी में काम ठप रहा। दोबारा कार्य अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हुआ, जिसके अंतर्गत गंगा पर 320 मीटर की लंबाई में 200 मीटर और 120 मीटर लंबे स्पैन रखे जाते हैं। तीन दिन पहले कंपनी के एमडी सुनील सिंगला ने मंत्रालय को पत्र लिखकर दोबारा एक्सटेंशन मांगा है। पत्र में हवाला दिया गया है कि वर्ष 2025 व 2026 में जुलाई से अक्तूबर तक बाढ़ की वजह से गंगा पर कोई कार्य नहीं कराया जा सकता है। हालांकि मंत्रालय ने अब तक पत्र का जवाब नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।