यीशु के अंतिम सात वचनों पर मसीहियों ने किया मनन
Prayagraj News - गुड फ्राइडे के अवसर पर सेंट जोसेफ कैथेड्रल और अन्य चर्चों में विशेष प्रार्थना का आयोजन हुआ। बिशप लुईस मस्करेन्हस ने मसीहियों को प्रभु यीशु के अंतिम वचनों का ध्यान कराने के साथ-साथ बलिदान का महत्व...

गुड फ्राइडे के अवसर पर सेंट जोसेफ कैथेड्रल व ऑल सैंट कैथेड्रल चर्च (पत्थर गिरजाघर) सहित शहर के सभी चर्चों में विशेष प्रार्थना का आयोजन हुआ। सेंट जोसेफ कैथेड्रल में पल्ली पुरोहित स्टैनली ने प्रभु यीशु मसीह के अंतिम सात वचनों का मसीहियों को मनन कराया। उन्होंने कहा कि यह दिन उस महान बलिदान की याद दिलाता है, जब प्रभु यीशु मसीह ने मानवता के कल्याण के लिए अपना प्राण न्यौछावर कर दिया था। इलाहाबाद डायोसिस के बिशप लुईस मस्करेन्हस ने मसीहियों को सातों वचनों को आत्मसात करने का संकल्प दिलाया और सभी को अपना आशीष दिया। पत्थर गिरिजाघर में विशेष प्रार्थना का आयोजन प्रेसिबिटर इंचार्ज डॉ. विनीता इसूबियस की अगुवाई में हुआ। डायोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मॉरिस एडगर दान ने संदेश दिया कि प्रभु हमारे पापों के लिए सूली पर चढ़ाए गए थे ताकि संपूर्ण मानव जाति का उद्धार हो सके। बिशप ने प्रभु के पहले वचन ‘हे प्रभु इन्हें क्षमा करना क्योंकि ये नहीं जानते हैं कि क्या कर रहें हैं का महत्व मसीहियों को समझाया। संचालन पादरी कमला सिंह ने किया।
जमुना चर्च में प्रेसिबिटर इंचार्ज मृदलिनी डिकोस्टा ने गुड फ्राइडे सर्विस का संचालन किया तो चर्च परिसर में यीशु की अंतिम यात्रा को नाटक के माध्यम से चरितार्थ किया गया। कटरा चर्च व म्योराबाद स्थित सेंट पीर्ट्स चर्च में बड़ी संख्या में समुदाय के लोग प्रार्थना के लिए जुटे। कटरा चर्च में पादरी अजीत ऑलिवर ने यीशु के जीवन के उस दुखद पल को याद किया जब वह मनुष्यों के लिए अपने शरीर पर कोड़ों की मार सह रहे थे। सेंट जॉन्स चर्च में समुदाय के लोगों ने उपवास रखकर प्रार्थना की। पादरी शशि प्रकाश व विमल प्रसाद की अगुवाई में वचनों पर चिंतन व मनन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।