Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsHealth Department Worker Assaulted Over Financial Dispute in Puramuftee
मामूली बात में आशा से मारपीट
Prayagraj News - पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की आशा आरती सिंह और उनके देवर पर हमला हुआ। आरती ने शिकायत की कि रामहीन की पत्नी के प्रसव के बाद सहायता राशि के लिए वह उनके घर आया। धनराशि की बात पर विवाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 21 May 2025 09:00 PM

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा आरती सिंह व उनके देवर को पीट दिया गया। मंदरदेह माफी निवासी आरती सिंह की तहरीर के अनुसार 18 मई को रामहीन की पत्नी का मानिकपुर सल्लापुर केंद्र में प्रसव हुआ था। प्रसव के बाद शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि के लिए रामहीन उनके घर आया। महिला के बैंक खाते में धनराशि जाने की बात कही, तो आरोपी गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।