Indian Culture Knowledge Exam in UP on November 7 - NEP 2020 Goals संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे स्कूली बच्चे, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndian Culture Knowledge Exam in UP on November 7 - NEP 2020 Goals

संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे स्कूली बच्चे

Prayagraj News - प्रयागराज में 7 नवंबर को शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। पिछले साल लगभग 8 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला विद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 20 April 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे स्कूली बच्चे

प्रयागराज। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से उत्तर प्रदेश में सात नवंबर को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कराई जाएगी। पिछले साल प्रदेश में लगभग आठ लाख छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने जिले के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत और इच्छुक विद्यार्थियों को इस परीक्षा में प्रतिभाग कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। यह परीक्षा 'शिक्षा ही नहीं विद्या भी' के सूत्र पर कार्य करते हुये पूरे देश में 1994 से शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से संचालित है, जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराए जाने के साथ-साथ उनमें नैतिक, राष्ट्रीय, सांस्कृतिक मूल्यों एवं मानवोचित गुणों के आकलन के लिए परीक्षा कराई जाती है। परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।