Lawyer Assaulted Officer Sanjeev Kumar Suspended After Protest in Prayagraj अधिवक्ता की पिटाई में दरोगा निलंबित , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsLawyer Assaulted Officer Sanjeev Kumar Suspended After Protest in Prayagraj

अधिवक्ता की पिटाई में दरोगा निलंबित

Prayagraj News - प्रयागराज में अधिवक्ता आदर्श मिश्रा की पिटाई के आरोप में दरोगा संजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया है। अधिवक्ताओं ने थाने में धरना प्रदर्शन किया और संजीव कुमार पर मिश्रा की बेरहमी से पिटाई का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता की पिटाई में दरोगा निलंबित

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। औद्योगिक नगर थाने में अधिवक्ता की पिटाई करने के आरोप में दरोगा संजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया है। साथी की पिटाई से नाराज दर्जनों अधिवक्ताओं ने गुरुवार को थाने में धरना प्रदर्शन किया था। एसीपी करछना की रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद्र यादव ने निलंबन की कार्रवाई की। वहीं ट्रक चालक की तहरीर पर अधिवक्ता आदर्श मिश्रा के खिलाफ मारपीट व रुपये छीनने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

नैनी के एडीए कॉलोनी निवासी अधिवक्ता आदर्श मिश्रा की बुधवार देर रात कार से घर लौटते समय हाईवे पर ट्रक चालक से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि आदर्श मिश्रा ने ट्रक चालक की पिटाई करने के साथ ही उसके रुपये भी छीन लिए थे। पुलिस दोनों पक्ष को पकड़कर थाने लेकर पहुंची थी। दूसरे दिन गुरुवार को आक्रोशित अधिवक्ताओं ने औद्योगिक नगर थाने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने थाने के दरोगा संजीव कुमार पर आदर्श मिश्रा की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। इसके बाद आदर्श मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, अधिवक्ताओं के थाने में हंगामे की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारियों में खलबली मच गई। एसीपी करछना वरुण कुमार की रिपोर्ट पर डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद्र यादव ने दरोगा संजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया।

-कोट-

एसीपी करछना की रिपोर्ट पर उपनिरीक्षक संजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया है। एसीपी को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। वहीं ट्रक चालक की तहरीर पर आदर्श मिश्रा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर विविध कार्रवाई की जा रही है। - विवेकचंद्र यादव, डीसीपी यमुनानगर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।