खजूर की डालियां लेकर मसीहियों ने निकाला जुलूस
Prayagraj News - मसीही समुदाय ने पाम संडे का उत्सव मनाया, जिसमें पत्थर गिरजाघर में जुलूस निकाला गया। पादरी डॉ. विनीता इसूवियस और कमला सिंह ने कार्यक्रम की अगुवाई की। जुलूस में यीशु मसीह का विजय प्रवेश दिखाया गया। चर्च...
मसीही समुदाय की ओर से पाम संडे (खजूर का इतवार) मनाया गया। पत्थर गिरजाघर में पादरी डॉ. विनीता इसूवियस व कमला सिंह की अगुवाई में गिरिजाघर परिसर में जुलूस निकाला गया तो सेंट जॉन्स चर्च पादरी शशि प्रकाश के साथ मसीहियों ने हाथों मे खजूर की डालियों को लेकर यीशु मसीह का विजय प्रवेश जुलूस निकाला। जो डॉ. काटजू रोड से प्रारंभ होकर नखासकोना व कोतवाली होते हुए वापस चर्च पर पहुंचकर समाप्त हुआ। पादरी ने जुलूस मार्ग पर जगह-जगह प्रभु यीशु के बताए रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया। चर्च के सचिव विमल प्रसाद ने सभी को पाम संडे की शुभकामनाएं दी और आगे के कार्यक्रमों की जानकारी दी। पत्थर गिरिजाघर में पादरी प्रवीण मैसी ने प्रभु यीशु का संदेश देते हुए बताया कि प्रभु की दीनता अगर मसीही जीवन में अपनाएं तो पूरा समाज इससे प्रभावित होगा। म्योराबाद स्थित सेंट पीर्ट्स चर्च में युवाओं ने गायन की प्रस्तुति की। कटरा चर्च के पादरी अजीत ऑलिवर फ्रांसिस ने चर्च परिसर में मसीहियों को बाइबिल का पाठ सुनाया। इस मौके पर वंदना फ्रांसिस, नीतू मैसी, धीरज मिश्र, अंकित हीगिन, अजय डेविड, सुनील कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।