Power Outage in Govindpur Due to Cable Damage during Road Widening जेसीबी से कटी केबल, गोविंदपुर की बिजली गुल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPower Outage in Govindpur Due to Cable Damage during Road Widening

जेसीबी से कटी केबल, गोविंदपुर की बिजली गुल

Prayagraj News - गोविंदपुर और आसपास के आधा दर्जन मोहल्लों में शुक्रवार को कई घंटे बिजली गुल रही। सड़क चौड़ीकरण के दौरान जेसीबी से खोदाई करते समय अंडरग्राउंड केबल कट गई, जिससे तेज चिंगारी निकलने लगी। बिजलीकर्मियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 11 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
जेसीबी से कटी केबल, गोविंदपुर की बिजली गुल

गोविंदपुर समेत आधा दर्जन मोहल्ले में शुक्रवार को कई घंटे बिजली गुल रही। बताया जा रहा है कि गोविंदपुर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जेसीबी से सड़क के किनारे खोदाई की जा रही थी। उसी समय अंडरग्राउंड केबल कट गई। तेज चिंगारी निकलने लगी। इससे वहां खलबली मच गई। बिजलीकर्मियों को इसकी सूचना दी गई। गोविंदपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता रजनीश कुमार ने बिजली आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां केबल कटी थी, वहां मजदूरों को खोदाई कराकर केबल मरम्मत का कार्य शुरू कराया। कई घंटों की मशक्कत के बाद बिजली का तार तोड़ा जा सका। करीब पांच घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।