गर्मी में बिजली ट्रिपिंग बनी आफत, कई इलाकों में कटौती
Prayagraj News - प्रयागराज में तीव्र गर्मी के बीच बिजली की बार-बार ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। कई इलाकों में बिजली अचानक चली गई, जिससे एसी और कूलर बंद हो गए। बिजली विभाग का कहना है कि लोड बढ़ने के कारण ये समस्याएं हो...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रचंड गर्मी में बिजली की बार-बार ट्रिपिंग ने शहरवासियों को परेशान कर रखा है। रविवार दोपहर को कई इलाकों में अचानक बिजली गुल हो गई। घरों में एसी और कूलर बंद होने से लोग बेचैन होने लगे। इस गर्मी में पंखा काम नहीं कर रहा है। जिन घरों में बच्चे हैं, वहां समस्या और बढ़ जा रही है। बिजली विभाग की ओर से एक ही बात कही जा रही है कि लोड बढ़ने से ट्रिपिंग हो रही है। सुलेमसराय निवासी मोनू ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे बिजली चली गई और कूलर बंद होते ही कमरा तपने लगा।
कसारी मसारी, करेली, धूमनगंज, मिंटो रोड समेत अन्य इलाकों में भी लोगों को ट्रिपिंग के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इससे पूर्व शनिवार रात में भी शहर के कई मोहल्लों में बिजली की आवाजाही लगी रही। ट्रिपिंग के कारण काफी देर तक कटौती जा रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते लोड के चलते केबल जलने और ट्रांसफार्मर ट्रिप करने की घटनाएं हो रही हैं। इसी कारण कई जगहों पर बार-बार बिजली बाधित हो रही है। इसी तरह क्रम में शिवकुटी में घोषित कटौती से लोग परेशान हुए। इस बीच राम बगिया में शटडाउन लेकर पुराना ट्रांसफार्मर हटाकर नया लगाया गया, जिससे अब वहां बिजली आपूर्ति बेहतर होने की उम्मीद है। मिंटो रोड और आसपास के इलाकों में भी रविवार को शटडाउन लेकर पुराने, जर्जर तारों को बदला गया, जिससे कई मोहल्लों में करीब छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।