अवैध प्लॉटिंग पर चलाते रहे बुलडोजर, खुद की 200 बीघा भूमि पर हो गया कब्जा
Prayagraj News - प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अभियान चलाया है। विभिन्न आवासीय योजनाओं में 200 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है, जहां कई परिवार वर्षों से रह रहे हैं। पीडीए ने अवैध कब्जों...

प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) शहर में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। लेकिन अपनी ही जमीन की देखरेख नहीं कर पा रहा है। विभिन्न आवासीय योजनाओं में लोगों ने अरबों की 200 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। पीडीए की विभिन्न आवासीय योजनाओं के रिक्त भूखंड पर कब्जा करने के बाद मकान बना लिया गया। कई परिवार तो जमीन पर मकान बनाकर वर्षों से रह रहे हैं। पीडीए की सभी आवास योजनाओं में रिक्त भूमि का सर्वे कराया गया। कई महीने चले सर्वे के बाद 200 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा होने का मामला सामने आया तो अधिकारियों के होश उड़ गए। अब आवास योजनाओं में कब्जा की जा चुकी जमीनों को खाली कराने की कवायद शुरू हुई है।
बताया जा रहा है कि पीडीए की विभिन्न आवास योजनाओं में तीन हजार बीघा जमीन खाली है। पीडीए प्रशासन ने रसूलाबाद स्थित गंगा दर्शन आवास योजना से अवैध कब्जा हटाने का अभियान शुरू किया है। पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि आवास योजनाओं में जहां भी अवैध कब्जा है, उसे हटाया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।
जमीनों की होगी नीलामी
अवैध कब्जे से मुक्त कराने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण भूखंडों की नीलामी करेगा। खाली भूखंडों पर और भी निर्माण किए जा सकते हैं। खाली भूखंडों में कई व्यावसायिक जमीन है। पीडीए ने जमीन की नीलामी की तैयारी शुरू कर दी है।
सर्वाधिक देवघाट झलवा में कब्जा
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की देवघाट झलवा स्थित आवास योजना पर सबसे अधिक अवैध कब्जा मिला है। इलाहाबाद पश्चिमी स्थित आवास योजना में 30 बीघा जमीन लोगों ने कब्जा कर ली है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।