पहले दिन 148 प्रशिक्षुओं ने छोड़ी डीएलएड परीक्षा
Prayagraj News - प्रयागराज में डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। पहले दिन 17 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा हुई। सभी केंद्रों पर परीक्षा निष्पक्षता के साथ कराई जा रही है। पहले दिन 5386 में से 5139...

प्रयागराज। डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुक्रवार को दूसरे दिन चल रही है। पहले दिन गुरुवार को जिले के 17 केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में सुबह दस से 12 बजे तक तथा 1:30 से 3:30 बजे तक कराई गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराई जा रही है। सभी केंद्रों पर दो पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। गुरुवार को प्रथम पाली में पंजीकृत कुल 5386 प्रशिक्षुओं के सापेक्ष 5139 प्रशिक्षु उपस्थित हुए जबकि 147 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में पंजीकृत कुल 5247 प्रशिक्षुओं के सापेक्ष 4999 उपस्थित हुए जबकि 148 अनुपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।