Prayagraj Municipal Corporation Introduces Dual Discount Scheme for Property Tax Payments ऑनलाइन गृहकर जमा करने पर 10 फीसदी छूट, नकदी पर आठ फीसदी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Municipal Corporation Introduces Dual Discount Scheme for Property Tax Payments

ऑनलाइन गृहकर जमा करने पर 10 फीसदी छूट, नकदी पर आठ फीसदी

Prayagraj News - प्रयागराज नगर निगम ने ऑनलाइन गृहकर जमा करने वालों के लिए 10 फीसदी और नकद जमा करने वालों के लिए 8 फीसदी छूट देने की योजना बनाई है। यह नई छूट प्रणाली चालू वित्तीय वर्ष से लागू होगी, जिसका उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 16 April 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन गृहकर जमा करने पर 10 फीसदी छूट, नकदी पर आठ फीसदी

प्रयागराज। अब ऑनलाइन गृहकर जमा करने वालों को ही 10 फीसदी की छूट मिल सकेगी। नकदी गृहकर जमा करने वाले भवनस्वामियों को सिर्फ आठ फीसदी छूट से संतोष करना पड़ सकता है। नगर निगम पहली बार गृहकर में एक साथ दो तरह की छूट देने की तैयारी कर रहा है। चालू वित्तीय वर्ष से नगर निगम दो तरह की छूट प्रणाली शुरू करने की योजना बना रहा है। अभी तक नगर निगम चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर निर्धारित अवधि तक 10 फीसदी तक छूट देता रहा है। गृहकर ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करने वालों को बराबर छूट मिलती रही है। इसके बाद छूट घटाकर आठ फीसदी कर दी जाती रही है। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम ने चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर में छूट देने पर नई योजना बनाई।

नए छूट के प्रस्ताव को लागू करने के पहले नगर आयुक्त और महापौर से स्वीकृति ली जाएगी। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि ऑनलाइन गृहकर जमा करने पर 10 फीसदी और ऑफलाइन भुगतान करने वालों को आठ फीसदी छूट महापौर की स्वीकृति के बाद लागू की जाएगी। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के अनुसार ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यह व्यवस्था लागू करने की योजना बनी है। इसके लिए नगर निगम को पोर्टल और एप को दुरुस्त किया जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।