आध्यात्मिक विवि में वेद, हिंदू दर्शन, मंदिर प्रबंधन की होगी पढ़ाई
Prayagraj News - प्रयागराज में प्रस्तावित आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में वेद, हिंदू दर्शन और मंदिर प्रबंधन की पढ़ाई होगी। महापौर ने पीएमओ को प्रस्ताव भेजा है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने का विचार है।...
प्रयागराज। प्रयागराज में प्रस्तावित प्रयाग आध्यात्मिक विश्विद्यालय में वेद, हिंदू दर्शन और मंदिर प्रबंधन आदि पढ़ाने का प्रस्ताव है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने देश के अनूठे विश्वविद्यालय का प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा है। प्रस्ताव में विश्वविद्यालय की पढ़ाई में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेने का भी विचार है। पीएमओ को भेजे गए विश्वविद्यालय के प्रस्तावित शिक्षा संरचना में वेद के साथ उपनिषद, ब्रह्म सूत्र और पुराण, भगवत गीता व स्मृति शास्त्र को शामिल करने की योजना है। इनके अलावा हिंदू दर्शन, संस्कृत और मंत्र उच्चारण की विधा, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में मंदिर प्रशासन, राजस्व प्रबंधन मंदिर प्रबंधन के लिए छात्रों को एआई की पढ़ाई का विचार है। महापौर ने बताया कि विश्विद्यालयके निर्माण के सिलसिले में मांग पत्र केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को दिया था। विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर जल्द केंद्रीय मंत्री से मिलेंगे।
पीएमओ को भेजे गए विश्वविद्यालय के प्रस्ताव तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि भावी पाठ्यक्रम को तैयार करने में प्रयागराज और काशी के कई विद्वानों की मदद ली गई है। विद्वानों का सुझाव संकलित कर पीएमओ को भेजा गया है। विश्वविद्यालय निर्माण के लिए पीएमओ से 150-200 एकड़ जमीन देने, उत्कृष्ट केंद्र को राष्ट्रीय मान्यता देने, एआई संचालित धार्मिक प्रशासन के लिए वित्तीय एवं अवसंरचनात्मक सहायता करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विशिष्ट विश्वविद्यालय को शामिल करने की मांग की गई है। इसमें छात्रावास का भी प्रावधान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।