महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्यों के लिए रेलकर्मियों को किया सम्मानित
Prayagraj News - महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रयागराज जंक्शन और अन्य स्टेशनों के 3300 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। महाकुम्भ के दौरान डिजिटल भुगतान...

महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी और सूबेदारगंज स्टेशनों के वाणिज्य निरीक्षकों व वाणिज्य पर्यवेक्षक समेत 3300 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। महाकुम्भ के दौरान स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत साइनेज, टिकट वितरण, पम्फलेट, दिशावार कलर कोडेड टिकट, डिजिटल भुगतान की सुविधा के साथ अतिरिक्त टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र, दिशावर यात्री आश्रय, खानपान जैसी अनेकों सेवाओं का सफलता पूर्वक संचालन किया गया। महाकुम्भ के दौरान डिजिटल भुगतान में करीब 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।