Record 66 33 Crore Devotees Participate in Kumbh Mela UP Roadways Plays Key Role रोडवेज ने 3.25 करोड़ श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाया, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRecord 66 33 Crore Devotees Participate in Kumbh Mela UP Roadways Plays Key Role

रोडवेज ने 3.25 करोड़ श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाया

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ में 66.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई। यूपी रोडवेज ने 3.25 करोड़ श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने में सहायता की। 8850 बसों का संचालन कर रिकॉर्ड बनाया गया। शटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 1 March 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज ने 3.25 करोड़ श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाया

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ में 66.33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाकर इतिहास बना दिया। यूपी रोडवेज इन श्रद्धालुओं को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाया।

यूपी रोडवेज प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान रोडवेज ने 3.25 करोड़ श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इसके लिए प्रदेश के सभी रूटों के लिए बसों का पूरा इंतजाम किया गया था। महाकुम्भ के दौरान 8850 रोडवेज बसों का संचालन कर एक रिकॉर्ड बनाया गया। वैसे महाकुम्भ के विभिन्न स्नान पर्वों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के अनुमान के मुताबिक इनकी संख्या तय की गई थी जिसमे मौनी अमावस्या में सबसे अधिक 8850 बसों का संचालन किया गया।

महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के महाकुम्भ क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बस सेवा के अलावा शटल बस सेवा की अहम भूमिका रही। शहर के बाहर बने अस्थायी बस अड्डे से महाकुम्भ के नजदीक के स्थानों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 750 शटल बसें निरंतर सेवा में लगी रहीं। शटल सेवा ने 45 दिनों तक चले इस महाकुम्भ में 1.25 करोड़ लोगों को पार्किंग स्थल से महाकुम्भ के नजदीकी स्थान तक पहुंचाया। प्रमुख स्नान पर्वों के समय इस सेवा को निःशुल्क कर दिया गया था। महाकुम्भ के दौरान कुल 17 दिनों तक शटल बस से श्रद्धालुओं ने फ्री में यात्रा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।