3862 वंचित बच्चों को निजी स्कूलों में नि:शुल्क दाखिला
Prayagraj News - आरटीई के तहत 2025-26 सत्र के लिए 3862 गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिया गया है। चौथे चरण की लॉटरी 24 मार्च को निकाली गई, जिसमें 381 बच्चों का चयन हुआ है। पहले, दूसरे, और...

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आरटीई के तहत गरीब एवं वंचित वर्ग के 3862 बच्चों को निजी स्कूलों में कक्षा एक और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश दिलाया गया है। चौथे चरण की लॉटरी 24 मार्च को निकाली गई, जिसमें 381 बच्चों का चयन हुआ है। इनके प्रवेश की कार्रवाई चल रही है। चौथे चरण के लिए 571 बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 105 आवेदन खारिज हो गए। जबकि सीटें फुल होने के कारण 85 आवेदन निरस्त हो गए। पहले चरण में 1881, दूसरे चरण में 1030 जबकि तीसरे चरण में 570 बच्चों को प्रवेश दिलाया जा चुका है। इस प्रकार चारों चरणों में कुल 3862 बच्चों को दाखिला दिलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।