Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSevere Storm Disrupts Power Supply in Jhunsi Rural Areas Hit Hard
आंधी से तारों पर गिरे पेड़, बिजली गुल
Prayagraj News - आंधी-बारिश के कारण झूंसी में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। नगरीय क्षेत्र में कम असर पड़ा, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल रही। कई पेड़ सड़क पर गिर गए और बिजली के तार पर गिरने से बिजली कट गई। रविवार...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 April 2025 10:24 PM

आंधी-बारिश से झूंसी में भी बिजली आपूर्ति चरमरा गई। नगरीय क्षेत्र में तो इसका प्रभाव कम रहा, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल रही। आंधी से कई पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए। कई पेड़ बिजली के तार पर गिरे, जिसकी वजह से झूंसी, हनुमानगंज, कोटवा फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने की वजह से सुबह लोगों के घरों में पानी भी नहीं आया। इससे लोगों को अधिक परेशानी हुई। रविवार सुबह बारिश रुकने के बाद झूंसी में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई पर ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।