संविधान के साथ लगातार हो रहा खिलवाड़ : श्याम लाल पाल
Prayagraj News - प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने केंद्र सरकार पर संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माताओं की भावनाओं को चोट पहुंचाते हुए आम जनता के...
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। समाजवादा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने केंद्र सरकार पर संविधान के साथ लगातार खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। बेली गांव यादव बस्ती में बुधवार को ‘आओ गले मिले-होली एवं ईद मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्याम लाल पाल ने कहा कि आए दिन संशोधन के नाम पर संविधान निर्माताओं की भावनाओं को चोट पहुंचाते हुए देश की आम जनता के अधिकारों को खत्म किया जा रहा है।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के संविधान को बचाने के लिए पीडीए समाज को कुर्बानी भी देने को तैयार है। संविधान के निर्माताओं पर लगातार चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण खत्म करने की भी साजिश कर रहा है। पीडीए बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करेगा। देश का भाईचारा बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। इससे पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के जिलाध्यक्ष (यमुनापार) पप्पू लाल निषाद के आवास जाकर उनके बड़े भाई की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।
इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी के पूर्ल जिलाध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के आवास गए। वहां संदीप के पिता की मृत्यु पर शोक प्रकट किया। बेली गांव में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लन राय, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, संदीप यादव, कृष्ण मूर्ति यादव, योगेश यादव, इसरार अंजुम, डॉ. राजेश यादव, तारिक सईद अज्जू, दान बहादुर मधुर, महावीर यादव, कुलदीप, नाटे चौधरी, संतलाल वर्मा, अजीत यादव, अनुराधा चौधरी, सचिन श्रीवास्तव, आशीष पाल, रतन राणा, अनुराधा आंबेडकर, गब्बर यादव, नरेश यादव, जय सिंह यादव, सऊद अहमद, हसीब अहमद, पद्मा यादव, मेहरबान सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।