SSC Implements Biometric Verification for Upcoming Exams Using Aadhaar आधार से बायोमीट्रिक जांच करेगा एसएससी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSSC Implements Biometric Verification for Upcoming Exams Using Aadhaar

आधार से बायोमीट्रिक जांच करेगा एसएससी

Prayagraj News - कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आगामी परीक्षाओं में आधार आधारित बायोमीट्रिक जांच लागू करने का निर्णय लिया है। यह प्रणाली मई से ऑनलाइन पंजीकरण के समय, परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने के दौरान लागू होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 16 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
आधार से बायोमीट्रिक जांच करेगा एसएससी

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी आगामी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के आधार आधारित बायोमीट्रिक जांच लागू करने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थी अगले महीने मई से ऑनलाइन पंजीकरण के समय, परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय तथा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होते समय आधार का उपयोग करके स्वयं को प्रमाणित कर सकेंगे। हालांकि आयोग ने स्पष्ट किया है कि आधार प्रमाणीकरण स्वैच्छिक है तथा इसका उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया में सहभागिता को आसान बनाना है। आयोग बहुत जल्द सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 13 के लिए ऑनलाइन लेने जा रहा है। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) 2025 के आवेदन भी जल्द शुरू होंगे। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में एसआई भर्ती 2025, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2025 के लिए और मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस), सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार भर्ती 2025 और स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी एग्जाम 2025 के ऑनलाइन आवेदन भी शुरू करने की तैयारी चल रही है।

वेबसाइट पर जल्द जारी होगा परीक्षा कैलेंडर

एसएससी ने सूचित किया है कि वर्ष 2025-26 के लिए परीक्षाओं का कैलेंडर समीक्षाधीन है। संशोधित परीक्षा कैलेंडर शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नजर रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।