Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsStreet Lights Fail to Illuminate Highways After Kumbh Mela in Jhunsi
राजकीय मार्ग पर कई जगह नहीं जलतीं लाइटें
Prayagraj News - झूंसी से हंडिया और सहसो के राजमार्ग पर कई जगह स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। महाकुम्भ के दौरान लाइटें जलती थीं, लेकिन मेला समाप्त होते ही ये बुझ गई हैं। शहर के कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया है, जिससे...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 9 April 2025 11:18 PM

झूंसी से हंडिया का राजमार्ग हो या फिर झूंसी से सहसो का राजमार्ग। यहां लगी स्ट्रीट लाइटें कई जगह नहीं जल रही हैं। महाकुम्भ के दौरान स्ट्रीट लाइटों से सड़क दूधिया रोशनी से जगमग थीं। मेला समाप्त होते लाइटें बुझने लगी हैं। अंदावा, हनुमानगंज, जगतपुर तथा पटेल नगर, मलावा व सहसों के बीच कई जगह लाइटें खराब हो गई हैं। विक्रम सिंह पटेल, सोनू सिंह, अजय त्रिपाठी, अधिवक्ता राजीव वर्मा, अरविंद यादव आदि ने बताया कि महाकुम्भ के बाद लाइटें दुबारा नहीं जली। सड़क पर जगह-जगह अंधेरा कायम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।