Student Council Formation at St Mary s Convent Inter College with New Leaders शृंखला हेड और आद्या बनीं वाइस हेड गर्ल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsStudent Council Formation at St Mary s Convent Inter College with New Leaders

शृंखला हेड और आद्या बनीं वाइस हेड गर्ल

Prayagraj News - सेंट मेरीज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्रा परिषद का गठन हुआ। शृंखला तिवारी हेड गर्ल और आद्या अवस्थी वाइस हेड गर्ल चुनी गईं। विभिन्न हाउसों के कप्तान और उप कप्तान भी नियुक्त किए गए। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 3 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
शृंखला हेड और आद्या बनीं वाइस हेड गर्ल

सेंट मेरीज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्रा परिषद का गठन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम में शृंखला तिवारी हेड गर्ल और आद्या अवस्थी वाइस हेड गर्ल चुनीं गईं। यलो हाउस की कप्तान कुनिका पांडेय और उप कप्तान अनन्या लांबा बनीं। ग्रीन हाउस की जैनब सिद्दीकी व कात्यायनी जायसवाल, रेड हाउस की हाजरा सिद्दीकी, शिंजनी त्रिपाठी तथा ब्लू हाउस की जुनैरा सिद्दीकी व अवनी क्रमश: कप्तान व उप कप्तान चुनी गईं। गेम्स कप्तान अनामिका चक्रवर्ती तथा उप कप्तान निमिषा गुप्ता चुनी गईं। अंग्रेजी व हिंदी की संपादिका एवं उपसंपादिका क्रमशः फातिमा अफीफा, अलीशा फिरोज, प्रगति कुमारी और अनविता कुमार रहीं।

हेडप्रीफेक्ट अदिति शुक्ला, यूएसएम की कप्तान ट्विंकल गुप्ता, जेपीआईसी की देवांशी त्रिवेदी और एफएमडब्लू की एशा भट्टाचार्या चुनी गईं। सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य लिसी ने सभी को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के बारे में बताया। इस अवसर पर सुमिता, नमिता आदि उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।