Tragic Drowning Incident at Sangam One Student Dead Another Rescued संगम स्नान करने पहुंचा एक छात्र डूबा, दूसरे की बची जान, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTragic Drowning Incident at Sangam One Student Dead Another Rescued

संगम स्नान करने पहुंचा एक छात्र डूबा, दूसरे की बची जान

Prayagraj News - गुरुवार को संगम स्नान के दौरान एक छात्र डूब गया, जबकि जल पुलिस ने दूसरे को बचा लिया। होलागढ़ के तरती गांव के चार युवक बाइक से स्नान करने आए थे। आदर्श शुक्ला गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 13 March 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
संगम स्नान करने पहुंचा एक छात्र डूबा, दूसरे की बची जान

परिवार के युवकों के साथ गुरुवार को संगम स्नान कर रहा एक छात्र डूब गया। जबकि जल पुलिस ने दूसरे को डूबने से बचा लिया। होलागढ़ के तरती गांव के रहने वाले एक ही परिवार के चार युवक बाइकों से संगम स्नान करने के लिए पहुंचे थे। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक, परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे। पंचायतनामा के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गये। होलागढ़ के तरती गांव निवासी 24 वर्षीय आदर्श शुक्ला पुत्र उमेश चन्द्र शुक्ला पढ़ाई करता था। बताया जाता है कि वह परिवार के ही ऋषि शुक्ला और दो अन्य युवकों के साथ बाइक से संगम स्नान करने के लिए आया था। चारों युवक संगम स्नान कर रहे थे। तभी आदर्श शुक्ला और ऋषि जेटी को पार कर नहाने चले गये। नहाते समय आदर्श गहरे पानी में समाने लगा, तभी ऋषि उसे बचाने गया लेकिन वह भी डूबने लगा। शोर सुनकर घाट पर मौजूद जल पुलिस मौके पर पहुंची और ऋषि की जान बचाई। वहीं, आदर्श को जब तक पानी से बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी। दारागंज थाना प्रभारी ने बताया कि संगम स्नान करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। जबकि एक को सुरक्षित बचा लिया गया हैं। पंचायतनामा के बाद मृतक के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।