जल भरते समय संगम में डूबा श्रद्धालु
Prayagraj News - मंगलवार को संगम में बीकानेर के 72 वर्षीय श्रद्धालु जगदीश पुरोहित की डूबने से मौत हो गई। यह घटना पांच दिन में चौथी डूबने की घटना है। जल पुलिस का कहना है कि श्रद्धालुओं की लापरवाही के कारण ये घटनाएं हो...

संगम में मंगलवार की सुबह बीकानेर के एक वृद्ध श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखारों की मदद से शव को बाहर निकाला। पांच दिन में चार श्रद्धालुओं की डूबने से मौत हो चुकी है। जल पुलिस की मानें तो लापरवाही व मनमानी की वजह से श्रद्धालुओं के डूबने की घटनाएं हो रही हैं। महाकुम्भ मेला समाप्त होने के बाद भी प्रतिदिन देश के अलग-अलग प्रांतों से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। राजस्थान के बीकानेर निवासी 72 वर्षीय जगदीश पुरोहित मंगलवार की सुबह लगभग सवा छह बजे अपने पड़ोसी 65 वर्षीय भगवानदास के साथ संगम स्नान करने पहुंचे। यहां स्नान करने के उपरांत जगदीश पुरोहित ने तीन बार बैरिकेडिंग पार कर गैलन में जल भरने का प्रयास गया, जबकि जल पुलिस के जवानों ने मना किया। इसके बावजूद जगदीश पुरोहित गहरे जल में चले गए और डूब गए।
वहीं बीते 14 मार्च को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले 25 वर्षीय अजीत शर्मा और 24 वर्षीय विजय शर्मा की स्नान के दौरान नारियल से वालीबॉल खेलते समय डूबने से मौत हुई थी। वहीं 16 मार्च को किला घाट के समीप नाव पलटने से सहारनपुर की 67 वर्षीय शशि जैन को जान गंवानी पड़ी।
जल पुलिस प्रभारी जनार्दन साहनी का कहना है कि मेला समाप्त होने के बाद भी घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ ही पुलिस की तैनाती है। कुछ स्नानार्थियों के गाइड लाइन का पालन नहीं करने से डूबने से मौत की घटनाएं हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।