Travel Woes Passengers Face Heat and Delays on Major Indian Trains भीषण गर्मी में ट्रेनों का एसी फेल, पानी खत्म, यात्री बेहाल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTravel Woes Passengers Face Heat and Delays on Major Indian Trains

भीषण गर्मी में ट्रेनों का एसी फेल, पानी खत्म, यात्री बेहाल

Prayagraj News - गर्मी में रेल यात्रा कठिन हो गई है। दिल्ली से गया, बनारस से मुंबई और दानापुर से भगत की कोठी जाने वाली ट्रेनों में यात्री एसी फेल, पानी की कमी और शौचालयों की खराब स्थिति से परेशान हैं। यात्रियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 23 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में ट्रेनों का एसी फेल, पानी खत्म, यात्री बेहाल

गर्मी में यात्रियों के लिए रेल सफर मुसीबत बनता जा रहा है। दिल्ली से गया, बनारस से मुंबई और दानापुर से भगत की कोठी तक जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में यात्री कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। किसी ट्रेन में एसी फेल है, तो किसी में पीने का पानी तक मयस्सर नहीं। शौचालयों की हालत इतनी खराब है कि उनका इस्तेमाल करना दूभर हो गया है। ट्रेनें कई-कई घंटे देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों ने शुक्रवार को एक्स पर मैसेज करके शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली से गया जा रही गया विशेष ट्रेन (03698) के कोच बी-1 में सफर कर रहे सफदर नवाज ने बताया कि कोच में एसी बंद होने से गर्मी से हाल बेहाल है।

शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इस ट्रेन के सेकेंड एसी कोच में यात्रा कर रहे अंकित ने कहा कि अलीगढ़ में ट्रेन रोकी गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत की, जिसके बाद डीआरएम डीडीयू ने प्रयागराज डीआरएम को एसी सुधारने का निर्देश दिया। इसी तरह बनारस से मुंबई जा रही एलटीटी विशेष ट्रेन (01054) में भी यात्री परेशान दिखे। ट्रेन सात घंटे देरी से चल रही थी और एसी काम नहीं कर रहा था। यात्री उत्तम सिंह ने बताया कि उन्होंने एसी के लिए अतिरिक्त किराया दिया, लेकिन कोच में गर्मी से हालत खराब है। उन्होंने एक्स पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग कर लिखा कि महिलाओं और बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है, कुछ को उल्टियां हो रही हैं। दानापुर से भगत की कोठी जा रही समर विशेष ट्रेन (04814) के कोच एस-13 में पानी खत्म होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। यात्री अंकित कुमार पांडेय ने लिखा कि हम चार लोग सीट नंबर 58, 59, 60 और 62 पर थे। बाथरूम में एक बूंद पानी नहीं है। एक्स पर कार्रवाई का आश्वासन मिलता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।