असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (विज्ञापन संख्या-51) के 1017 पदों के लिए भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को...

अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (विज्ञापन संख्या-51) के 1017 पदों के लिए 16 और 17 अप्रैल को प्रस्तावित भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश रविवार को वेबसाइट https://uphesc51.com/ पर अपलोड कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सात अप्रैल को ही वेबसाइट पर यह सूचना अपलोड कर दी थी कि किस अभ्यर्थी को किस शहर में केंद्र आवंटित हुआ है। परीक्षा दो पालियों सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक कराई जाएगी। इसके लिए आगरा, मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।