होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों को मिले 53 चिकित्साधिकारी
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2023 में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी भर्ती का परिणाम घोषित किया। कुल 54 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन एक पद वापस ले लिया गया। 53 अभ्यर्थियों का चयन हुआ,...

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष (होम्योपैथी) विभाग के तहत 2023 में जारी होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी भर्ती का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। वैसे तो आयोग ने 54 पदों का विज्ञापन जारी किया था, लेकिन हाईकोर्ट में अवमानना याचिका को देखते हुए ओबीसी के एक पद को वापस ले लिया गया है। इस प्रकार 53 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है। सीधी भर्ती के इन पदों के लिए 13 से 21 मई के बीच आयोजित साक्षात्कार में कुल 116 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमें से 106 उपस्थित हुए। खास बात यह है कि 53 में से 37 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
पहले आठ स्थानों पर महिला अभ्यर्थी काबिज हैं। देवीका चतुर्वेदी, हेरा खान और विभा चौधरी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय सथान मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।