Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsVoting Begins in Prayagraj By-Election EVM Malfunctions Reported
ईवीएम खराब होने की आने लगी शिकायतें, रुका मतदान
Prayagraj News - प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में मतदान शुरू हो गया है। मतदान शुरू होते ही कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें आईं। चंद्रपुर बसमहुआ प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 173 पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 20 Nov 2024 11:15 AM

प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में मतदान शुरू हो गया। तमाम जगह पर मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब होने की शिकायत होने लगी। चंद्रपुर बसमहुआ प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 173 की ईवीएम बंद होने की शिकायत की गई। इस दौरान लगभग एक घंटे मतदान रुका रहा। हालांकि पीठासीन अधिकारी का कहना है कि बैटरी खराब होने के कारण परेशानी हुई। जल्द ही बैटरी लगाकर मतदान शुरू कराया जा रहा है। सुबह से इस बूथ पर 110 वोट पड़े थे। जबकि बूथ पर कुल 970 मतदाता हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।