Water Crisis in Kalindipuram Meerapatti and Rajapur Affects Hundreds of Homes कालिंदीपुरम, मीरापट्टी, राजापुर में गहराया पानी का संकट, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsWater Crisis in Kalindipuram Meerapatti and Rajapur Affects Hundreds of Homes

कालिंदीपुरम, मीरापट्टी, राजापुर में गहराया पानी का संकट

Prayagraj News - कालिंदीपुरम, मीरापट्टी और राजापुर में पानी का संकट गंभीर हो गया है। नलकूपों के खराब होने से सैकड़ों घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। कालिंदीपुरम में 60 घंटे से नलकूप बंद होने के कारण 500 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
कालिंदीपुरम, मीरापट्टी, राजापुर में गहराया पानी का संकट

शहर के कालिंदीपुरम, मीरापट्टी और राजापुर में पानी का संकट विकराल हो गया है। कालिंदीपुरम का एक नलकूप लगातार 60 घंटे बंद रहने से सैकड़ों घरों को तीसरे दिन पानी नहीं मिला। मीरापट्टी और राजापुर के स्मृति पार्क स्थित नलकूप खराब होने से भी सैकड़ों घरों को पानी नहीं मिला। कालिंदीपुरम में शनिवार सुबह से खराब नलकूप 3 को देर रात मरम्मत कर चालू किया गया। सोमवार सुबह नलकूप चालू करने लगे तो केबल में गड़बडी होने से बिजली सप्लााई बंद हो गई। इसके चलते लगातार तीसरे दिन 500 से अधिक घरों को पानी नहीं मिला। 250 से अधिक घरों में सप्लाई का प्रेशर कम रहा।

मीरापट्टी में नलकूप खराब होने से सुबह से शाम तक जलापूर्ति बाधित रही। सुबह जानकारी होने पर जलकल की टीम नलकूप में मोटर की मरम्मत के लिए भेजी गई। राजापुर के स्मृति पार्क स्थित नलकूप से सप्लाई पूरी तरह ठप होने पर अब रीबोर किया जाएगा। क्रेन की मदद से नलकूप से पाइप निकालने का काम किया जा रहा है। पार्क के आसपास घरों में वैकल्पिक आपूर्ति की व्यवस्था की गई, लेकिन प्रेशर कम होने से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।