मन की बात अपने अंदर न रखकर दूसरों से साझा करनी चाहिए
Prayagraj News - प्रयागराज में सीनियर सिटीजन काउंसिल द्वारा आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता रचैता सिंह ने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ वरिष्ठ नागरिक अकेलापन महसूस करते हैं। उन्होंने हंसते-बोलते रहने और मन की बातें साझा...
प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में कार्यशाला हुई। मुख्य वक्ता रचैता सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे वरिष्ठ नागरिक अकेलापन अनुभव करने लगते हैं। जबकि उन्हें सदैव हंसते-बोलते रहना चाहिए। कभी भी अपने मन की बात अपने अंदर न रखकर दूसरों से साझा करनी चाहिए। इससे पूर्व राष्ट्रगान से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। पूर्व अध्यक्ष राजीव महेश्वरी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष जस्टिस राजेश कुमार उपस्थित रहे। संचालन नरेश राय ने किया। मीडिया प्रभारी सुनील धवन के अनुसार जस्टिस राजेश कुमार ने स्मृति चिह्न देकर कार्यक्रम का समापन किया। सतपाल गुलाटी, राजीव महेश्वरी, सुनील धवन, स्क्वाड लीडर बीके मित्तल, दिनेश रस्तोगी, सागर, जीएस खरे, राकेश मित्तल, नीतीश जौहरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।