रायबरेली: पिकअप पलटने से 22 लोग घायल
Raebareli News - रायबरेली (डलमऊ)। संवाददाता रविवार रात करीब एक बजे गंगा स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं

रायबरेली (डलमऊ)। संवाददाता रविवार रात करीब एक बजे गंगा स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई। इसमें सवार 22 लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर हालत गम्भीर होने पर 4 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक उन्नाव जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र से श्रद्धालु पिकअप पर सवार होकर डलमऊ गंगा स्नान करने के लिए आ रहे थे। तभी डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कनहा टावर के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप पलटने से उसमें सवार नन्ना देवी, नीरज, शिवानी, मनीष, संतोष कुमार जनक दुलारी, अंशिका, बबलू, आरती देवी, कृष्ण शर्मा राहुल शर्मा विकास शिवकांत, ज्योति शर्मा, राजेश शर्मा, सचिन, बिट्टू, हरिश्चंद्र संजय शर्मा छोटू व रंजीत घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। चार की हालत ज्यादा गंभीर होने पर चिकित्सक संजीव कुमार राय ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।